अगर सीमेन/वीर्य को सही तरह से एकत्र नहीं किया गया तो आपकी जाँच सही ना आये ऐसा हो सकता हैं | इसके लिए निम्न बातों का ध्यान रखना जरुरी हैं :
1. पति – पत्नी के मध्य कम से कम 3 व ज्यादा से ज्यादा 7 रातों का अंतर हो | बहुत ज्यादा अंतर व बहुत कम अंतर से जाँच में बदलाव होने की संभावना हो सकती हैं |
2. यदि सीमेन/वीर्य के जाँच सैंपल देने के स्थान पर मरीज असामान्य महसूस कर रहा हैं तो एसी परिस्थिति में वीर्य की मात्रा कम हो सकती हैं | यह भी एक कारण हो सकता हैं जाँच के सही न आने का | मरीज को हमेशा एसे स्थान का चुनाव करना चाहिए जो उसे आरामदायक हो |
3. सीमेन/वीर्य के जाँच सैंपल देने का सबसे अच्छा समय सुबह का होता हैं | लेकिन मरीज की सुविधा के अनुसार कोई भी समय का चुनाव किया जा सकता हैं |
4. सीमेन/वीर्य के जाँच सैंपल को एकत्रित करने के लिए घरेलु कंटेनर/पात्र का उपयोग नहीं करना चाहिए | घरेलु कंटेनर/पात्र में डिटर्जेंट पाउडर/सोडा उपयोग होने से एकत्रित होने वाले शुक्राणुओं की गतिशिलता कम हो जाती हैं | इसलिए सीमेन/वीर्य का जाँच सैंपल लैब द्वारा दिए गए कंटेनर/पात्र में ही एकत्रित करें |
5. सीमेन/वीर्य का जाँच सैंपल एकत्रित करने के तरीके –
a. मरीज हस्तमैथुन के द्वारा सीमेन/वीर्य का जाँच सैंपल एकत्रित कर सकते हैं |
b. जो मरीज हस्तमैथुन के साथ सुविधाजनक महसूस नहीं करते है वह अंतरित मैथुन / अपूर्ण (Coitus interruptus) मैथुन के द्वारा सीमेन/वीर्य का जाँच सैंपल एकत्रित कर सकते हैं | जिसमे पति पत्नी आपस मे संबंध बनाये (Intercourse) व समय आने पर (Ejaculation) पात्र में वीर्य एकत्रित करे |
c. तीसरा तरीका, विशेष कंडोम(nontoxic) में natural intercourse द्वारा सीमेन/वीर्य का जाँच सैंपल एकत्रित कर सकते हैं |इन कंडोम से सीमेन/वीर्य की गुणवत्ता पर कोई भी प्रभाव नहीं पड़ता हैं |
6. सीमेन/वीर्य का जाँच सैंपल कंटेनर/पात्र में ही एकत्रित करते समय विशेष ध्यान रखे की कंटेनर/पात्र का डक्कन लगाते हुए एक बूंद पानी भी उसमे ना जाये |
7. यदि सीमेन/वीर्य का जाँच सैंपल घर पर ही कंटेनर/पात्र में एकत्रित किया गया हैं तो निम्न बातों का विशेष ध्यान:
a. घर से लैब तक जाँच सैंपल 1 घंटे के समय अन्तराल में पहुँच जाना चाहिए |
b. घर से लैब तक जाँच सैंपल ले जाते वक़्त तापमान में परिवर्तन आता हैं जिसके नियंत्रण के लिए कंटेनर/पात्र को 2-3 टिश्यू की लेयर से कवर कर दीजिये | इसके पश्चात उस पर 1-2 लेयर अल्युमिनियम फॉयल की लगाई जानी चाहिए |
c. घर से लैब तक जाँच सैंपल ले जाते वक़्त कंटेनर/पात्र को वस्त्रों की अंदर वाली परत (Inner layer of clothes) में रख कर ले जावें |
8. अगर आपको विगत 3 महीने के अंदर बुखार आया हो तो sperm की संख्या व motility कम हो सकती है ।
9. सीमेन/वीर्य का सैंपल एकत्रित करते समय यदि सीमेन/वीर्य का कुछ अंश पात्र से बाहर रह जाता हैं तो लैब पर सूचित करें |